भारत का पहला टूरिज्म इंडेक्स म्यूचुअल फंड

प्रश्न – भारत के पहले टूरिज्म इंडेक्स म्यूचुअल फंड के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 8 जुलाई‚ 2024 को टाटा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने भारत में पहला टूरिज्म इंडेक्स म्यूचुअल फंड (टाटा निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड) लांच किया।
(2) यह निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स को ट्रैक करेगा और इसमें निफ्टी 50 की कंपनियां शामिल होंगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/mutual-funds/story/tata-asset-management-launches-indias-first-tourism-index-mutual-fund-heres-what-you-need-to-know-436293-2024-07-

https://www.business-standard.com/finance/personal-finance/tata-mf-launches-india-s-first-tourism-index-fund-should-you-invest-124070800355_1.html