प्रश्न – अक्टूबर‚ 2023 में भारत के पहले जैव-विविधता आनुवंशिक सिल्क टेक पार्क का शुभारंभ कहां किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) पंचमढ़ी
(c) शहडोल
(d) वाराणसी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
- इस सिल्क टेक पार्क का निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा सिल्क के पर्यवेक्षक मनु श्रीवास्तव और रेशम आयुक्त मदन विभीषण नागरगोजे के कुशल निर्देशन में सिल्क फेडरेशन टीम द्वारा किया गया है।
लेखक —विजय
संबंधित लिंक भी देखें…