प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
(1) जनवरी‚ 2024 में भारत का पहला खनिज अन्वेषण मारूत ड्रोन वितरित किया गया है।
(2) भारत के पहले खनिज अन्वेषण इस ड्रोन को राष्ट्र खनिज विकास निगम लिमिटेड को वितरित किया गया।
(3) मारूत ड्रोन का निर्माण हैदराबाद अवस्थित मारूत ड्रोन टेक प्राइवेट लिमिटेड ने विकसित किया।
उपयुक्त कथनों में कौन-सा सही है?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2) और (3)
(c) केवल (1) और (3)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
- उल्लेखनीय है कि यह ड्रोन मैग्नेटोमीटर‚ हाइपरस्पेक्ट्रल और लिडार जैसे उन्नत सेंसर सहित अत्यधिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
- यह ड्रोन सटीक अन्वेषण और मानचित्रण के लिए भी उपयोगी है।
संबंधित लिंक भी देखें…
https://telanganatoday.com/marut-drones-delivers-first-ever-mineral-exploration-drones-to-nmdc