भारत और स्पेन के रक्षा मंत्रालयों के बीच संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की 5वीं बैठक, 2025

प्रश्न – फरवरी, 2025 में भारत और स्पेन के रक्षा मंत्रालयों के बीच संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की 5वीं बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली (b) मुंबई
(c) मैड्रिट (d) अहमदाबाद
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 6 फरवरी, 2025 को भारत और स्पेन के रक्षा मंत्रालयों के बीच संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की 5वीं बैठक नई दिल्ली आयोजित की गई
  • इस बैठक की सह-अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद और रक्षा नीति के महासचिव के रक्षा कूटनीति पर विशेष सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल पॉलिनो गार्सिया डिएगो द्वारा की गई।
  • दोनों पक्षों ने वर्तमान में जारी द्विपक्षीय रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की और समुद्री क्षेत्र सहित अनेक संयुक्त कार्य योजनाओं पर चर्चा की।
  • वे रक्षा, विशेषकर प्रौद्योगिकी और शस्त्र उत्पादन के क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग के लिए ध्यान केन्द्रित करने पर सहमत हुए।
  • उल्लेखनीय है की यह एयरबस स्पेन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के साथ सी295 प्रोजेक्ट रक्षा विमानन क्षेत्र में पहली मेक-इन-इंडिया परियोजना है

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2100344&reg=3&lang=1

https://aviationspaceindia.com/news/india-and-spain-hold-5th-joint-working-group-meeting-defence-cooperation