भारत और नेपाल के बीच 9वीं पीएससी और 7वीं जेडब्ल्यूजी बैठक, 2025

प्रश्न – फ़रवरी, 2025 में भारत और नेपाल के बीच सीमा पार रेलवे संपर्कों के कार्यान्वयन और रेलवे क्षेत्र में समग्र द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा के लिए 9वीं परियोजना संचालन समिति (पीएससी) और 7वीं संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) बैठकें कहां आयोजित कीं गई?
(a) नई दिल्ली      (b) काठमांडू 
(c) कोलकाता      (d) मुंबई 
उत्तर – (a)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 27-28 फरवरी, 2025 को भारत और नेपाल के बीच सीमा पार रेलवे संपर्कों के कार्यान्वयन और रेलवे क्षेत्र में समग्र द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा के लिए 9वीं परियोजना संचालन समिति (पीएससी) और 7वीं संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) बैठकें नई दिल्ली में  आयोजित कीं गई
  • इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व  रोहित रथीश, संयुक्त सचिव (डीपीए-III), विदेश मंत्रालय और जेडब्ल्यूजी का नेतृत्व  प्रदीप ओझा, कार्यकारी निदेशक (यातायात परिवहन-माल), रेल मंत्रालय ने किया
  • जबकि नेपाली पक्ष का नेतृत्व  सुशील बाबू ढकाल, संयुक्त सचिव, भौतिक अवसंरचना और परिवहन मंत्रालय ने किया।
  • दोनों पक्षों ने भारत और नेपाल के बीच जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास और जोगबनी-विराटनगर ब्रॉड गेज रेलवे लाइनों के चल रहे कार्यों पर चर्चा की, जिन्हें भारत सरकार की अनुदान सहायता से विकसित किया जा रहा है।
  • दो रेलवे लाइनों के शेष खंडों पर काम शुरू करने की तैयारियों की भी समीक्षा की गई, यानी जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास पर बिजलपुरा से बरदीबास और जोगबनी-विराटनगर पर नेपाल कस्टम यार्ड से विराटनगर तक।
  • इसमें रक्सौल-काठमांडू ब्रॉड गेज रेलवे लिंक की अंतिम स्थान सर्वेक्षण (एफएलएस) रिपोर्ट, जनकपुर-अयोध्या खंड पर यात्री ट्रेन सेवाओं की शुरुआत के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और अतिरिक्त रेलवे लिंक पर भी चर्चा की गई।
  • दोनों पक्षों ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की, जिसमें क्षमता निर्माण, रसद सहायता और नेपाली रेलवे कर्मियों के प्रशिक्षण के क्षेत्र शामिल हैं। 

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/39121/Meetings+of+Project+Steering+Committee+and+Joint+Working+Group+on+IndiaNepal+crossborder+railway+links+held+in+New+Delhi+February+2728+2025