प्रश्न – भारत और ताइवान के मध्य हुए पारस्परिक मान्यता समझौता (एमआरए) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 8 जुलाई‚ 2024 से भारत और ताइवान के मध्य जैविक उत्पादों के लिए हुआ पारस्परिक मान्यता समझौता लागू हुआ।
(2) यह जैविक उत्पादों के लिए पहला द्विपक्षीय समझौता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2032104
https://ddnews.gov.in/mutual-recognition-agreement-for-organic-products-between-india-and-taiwan/