प्रश्न – 22 जनवरी, 2025 से 2 फरवरी, 2025 के मध्य भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-?
(i) भारत ने 5 टी-20 मैचों की श्रृंखला में 4-1 से जीत दर्ज की है।
(ii) इस शृंखला में वरुण चक्रवर्ती ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
(iii) श्रृंखला के पांचवें एवं अंतिम मैच में अभिषेक शर्मा ने 52 गेंदों में 138 रन बनाए।
(iv) श्रृंखला में सर्वाधिक रन (279) भारत के अभिषेक शर्मा ने बनाए।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सहीं है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (i),(ii) एवं (iii)
(c) केवल (i),(ii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 22 जनवरी, 2025 से 2 फरवरी, 2025 के मध्य भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज भारत में संपन्न हुई।
- भारत ने 5 टी-20 मैचों की श्रृंखला 4 – 1 से जीत लिया है।
- श्रृंखला के पांचवें एवं अंतिम मैच में भारत के अभिषेक शर्मा मैन ऑफ द मैच बने।
- इस श्रृंखला में भारतीय स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
- श्रृंखला में सर्वाधिक रन (279) भारत के अभिषेक शर्मा ने बनाए।
- सर्वाधिक विकेट(14) भारतीय भारतीय स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने लिए।
- श्रृंखला में सर्वोच्च स्कोर (135 रन) भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बनाया।
- भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में 150 रनों से पराजित किया।
- श्रृंखला के पांचवें एवं अंतिम मैच में अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रन बनाए, जो भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।
- उन्होंने एक टी-20 पारी में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के (13) लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया।
- अभिषेक मैच के 10.1 ओवर में शतक लगाने वाले पहले अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
- पांचवें एवं अंतिम मैच में भारत ने टी-20 अंतराष्ट्रीय में अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया।
- टीम ने पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए।
- अभिषेक शर्मा किसी एक टी-20 इंटरनेशनल इनिंग के पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय बने।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cricbuzz.com/cricket-scores/100310/ind-vs-eng-5th-t20i-england-tour-of-india-2025
https://www.bcci.tv/events/164/england-tour-of-india-t20-series-2025/match/1577/5th-t20i