भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, 2025

प्रश्न – मार्च, 2025 में भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, 2025 कहां आयोजित हुई ?
(a) नई दिल्ली (b) मुंबई
(c) वाशिंगटन डी सी (d) दोहा
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 26-29 मार्च, 2025 तक भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, 2025 नई दिल्ली में आयोजित हुई
  • इसमें भारत के वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
  • इसमें दोनों देशों पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की दिशा में अगले कदमों पर सहमति बनाई है
  • जिसका लक्ष्य 2025 तक इसके पहले चरण को अंतिम रूप देना है।
  • उल्लेखनीय है की 13 फरवरी 2025 के भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य के अनुसरण में, जिसमें दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते के माध्यम से 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक विस्तारित करने पर सहमति व्यक्त की थी

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2116628

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *