भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो केंद्र ’यशोभूमि’

प्रश्न – भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो केंद्र ’यशोभूमि’ के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 17 सितंबर‚ 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’यशोभूमि’ का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित किया।
(b) यशोभूमि का पहला चरण 2.8 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित किया गया है।
(c) यशोभूमि की निर्माण लागत राशि लगभग 5400 करोड़ रुपये है।
(d) इसमें 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार‚ गै्रंड बॉलरूम सहित 15 सम्मेलन कक्ष और 13 बैठक कक्ष बनाए गए हैं।
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • यशोभूमि के सभागार में उपयोग किए गए लकड़ी के फर्श और ध्वनिक दीवार (एकुस्टिक वॉल) पैनल आंगतुक को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगे।
  • प्रदर्शनी हॉल भव्य अग्रदीर्घा (फोयर) स्थान से जुड़े हुए हैं‚ जिसे तांबे की छत के साथ विशिष्ट रूप से डिजाइन किए गए हैं और यह विभिन्न स्काईलाइट के माध्यम से अंतरिक्ष में प्रकाश को फिल्टर करता है।
  • उल्लेखनीय है कि – 17 सितंबर‚ 2023 को ही प्रधानमंत्री ने यशोभूमि द्वारका 25 में द्वारका सेक्टर 21 से ’यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ स्टेशन तक एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्‌घाटन किया।
  • नए मेट्रो स्टेशन में तीन सबवे होंगे – स्टेशन को प्रदर्शनी हॉल‚ कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिया से जोड़ने वाला 735 मीटर लंबा सबवे‚ द्वारका एक्सप्रेस-वे में प्रवेश/निकास को जोड़ने वाला दूसरा सबवे‚ जबकि तीसरा सबवे मेट्रो स्टेशन को यशोभूमि के प्रदर्शनीय हॉल के फोयर से जोड़ता है।
  • दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 किमी. प्रति घंटा से बढ़ाकर 120 किमी. प्रति घंटा कर दिया गया है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1958169

https://www.zeebiz.com/economy-infra/news-pm-modi-to-inaugurate-yashobhoomi-in-dwarka-on-sunday-here-s-all-you-need-to-know-254283