भारतीय सेना तथा एसबीआई के मध्य समझौता

प्रश्न- हाल ही में भारतीय सेना ने एसबीआई के साथ एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding-MoU) पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता किस दिन किया गया?
(a) 23 फरवरी, 2015
(b) 24 फरवरी, 2015
(c) 23 जनवरी, 2015
(d) 25 फरवरी, 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2015 को भारतीय सेना तथा भारतीय स्टेट बैंक के मध्य रक्षा वेतन पैकेज से संबंधित एक समझौता ज्ञापन (MoU-Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन में अनेक निःशुल्क/रियायती सेवाएं जैसे निःशुल्क ड्राफ्ट, निःशुल्क चेक बुक, आरटीजीएस/एनईएफटी के जरिए भारत में किसी भी बैंक में निःशुल्क फंड ट्रांसफर, निःशुल्क ए.टी.एम. कार्ड इत्यादि की सुविधा प्रदान करना शामिल किया गया है।
  • इस समझौता ज्ञापन में एक अतिरिक्त सुविधा के तौर पर व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (P.A.I. Personal Accident Insurance) को डेबिट कार्ड के बजाय बचत खाते से जोड़ दिया गया है।
  • इसके तहत लाभार्थियों को आवास एवं कार ऋणों के लिए मार्जिन मनी के छूट प्रतिशत की वृद्धि की गयी है तथा ऋणों पर प्रोसेसिंग शुल्क को माफ कर दिया गया है।
  • इस समझौते से लगभग 19.5 लाख पेंशनभोगी तथा 10 लाख ऐसे कार्यरत सैन्य कर्मचारी एवं अधिकारी लाभान्वित होंगे जिनके वेतन अथवा पेंशन खाते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हैं।
  • इस समझौता ज्ञापन के हस्ताक्षर के लिए आयोजित समारोह की अध्यक्षता एडजुटैंट जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा ने की।
  • उल्लेखनीय है कि एसबीआई और भारतीय सेना के मध्य प्रथम एमओयू पर वर्ष 2011 में हस्ताक्षर किया गया था जो 3 वर्ष की अवधि के लिए मान्य था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115684