प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 18 मार्च‚ 2024 को भारतीय सेना ने अगली पीढ़ी की संचार प्रौद्योगिकी के अनुसंधान और मूल्यांकन हेतु सिग्नल टेक्नोलॉजी मूल्यांकन और अनुकूलन समूह (STEAG) नामक एक विशेष प्रौद्योगिकी इकाई की स्थापना की है।
(ii) STEAG का उद्देश्य रक्षा अनुप्रयोगों और भविष्य के युद्धों हेतु उन्नत संचार क्षमताओं का विकास करना है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
- भविष्य के युद्धों के लिए तैयार होने हेतु भारतीय सेना ने अपनी तरह का पहला सिग्नल टेक्नोलॉजी इवैल्यूएशन एंड एडाप्टेशन ग्रुप (STEAG) स्थापित किया है।
- STEAG एआई‚ मशीन लर्निंग‚ सॉफ्टवेयर-डिफाइंड रेडियो‚ इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम‚ 5जी‚ 6 जी नेटवर्क और अन्य जैसी भविष्य की संचार प्रौद्योगिकियों का अनुसंधान और मूल्यांकन करेगी।
- उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना की इस विशिष्ट इकाई का नेतृत्व सिग्नल कोर के एक कर्नल रैंक के अधिकारी द्वारा किया जाता है।
लेखक – नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…