प्रश्न-23 अप्रैल‚ 2022 को सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम को भारतीय लोक संपर्क समिति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) एनटीपीसी लि.
(b) भेल
(c) सेल
(d) एनएमडीसी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
- 23 अप्रैल‚ 2022 को सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख खनन कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लि. (NMDC) लि. को भारतीय लोक संपर्क समिति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- एनएमडीसी ने भारतीय लोक संपर्क समिति द्वारा प्रदान किए गए लोक संपर्क पुरसकार की 4 श्रेणियों में पहला स्थान प्राप्त किया।
- एनएमडीसी को यह सम्मान उनकी कॉर्पोरेट वेबसाइट वार्षिक रिपोर्ट‚ न्यूज लेटर के लेआउंट और डिजाइन तथा सीएसआर कॉर्पोरेट वीडियेा के लिए दिया गया।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…