प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) मार्च‚ 2024 में भारतीय रक्षा मंत्रालय तथा बिग बैंग बूम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (बीबीबीएस) के साथ एंटी ड्रोन सिस्टम के लिए 200 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
(ii) बीबीबीएस ने वज्र सेंटिनल सिस्टम विकसित किया है‚ जिसे असाधारण दूरी पर ड्रोन का पता लगाने‚ टै्रक करने और निष्क्रिय करने के लिए डिजाइन किया गया है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इसमें से कोई भी नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

- ध्यातव्य है कि आईडीईएक्स कार्यक्रम का उद्देश्य रक्षा में नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास के पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।
- उल्लेखनीय है कि बीबीबीएस ने वज्र सेंटिनल सिस्टम विकसित किया है‚ जिसे असाधारण दूरी पर ड्रोन का पता लगाने‚ ट्रैक करने और निष्क्रिय करने के लिए डिजाइन किया गया है।
- यद्यपि सिस्टम का कोर सेंसर‚ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कंप्यूटर विजन एल्गोरिदम द्वारा सशक्त‚ ड्रोन की सटीक पहचान‚ वर्गीकरण और स्थान ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करता है।
लेखक -नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…