भारतीय मुक्केबाजी में निवेश

प्रश्न – फरवरी‚ 2023 में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) ने भारत में बॉक्सिंग को एक खेल के रूप में विकसित करने हेतु अगले तीन वर्षों में भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) को कितनी राशि देने की घोषणा की है?
(a) 60 करोड़ रुपये (b) 50 करोड़ रुपये
(c) 40 करोड़ रुपये (d) 30 करोड़ रुपये
उत्तर – (d)

  • इस साझेदारी के माध्यम से आरईसी (REC) सभी आयु वर्ग के राष्ट्रीय मुक्केबाजों के लिए अंतरराष्ट्रीय शिविर आयोजित करने में भी सहायता प्रदान करेगा।
  • इस समझौते में युवा मुक्केबाजों का पोषण करके और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से पहचाने जाने वाले सभी आयु समूह में व्यक्तिगत प्रतिभाओं को छात्रवृत्ति प्रदान करके जमीनी स्तर पर प्रगति करना भी शामिल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/brandwagon/rural-electrification-corporation-to-fund-bfi-aims-at-boosting-indian-boxings-development/2975230/