भारतीय भाषा पुस्तक योजना

प्रश्न – भारतीय भाषा पुस्तक योजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-?
1. 1 फरवरी 2025 को बजट 2025-26 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘भारतीय भाषा पुस्तक’ योजना की घोषणा की।
2. इस योजना के तहत स्कूली और उच्च शिक्षा के छात्रों को भारतीय भाषाओं में डिजिटल किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (iii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 1 फरवरी, 2025 को बजट 2025-26 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘भारतीय भाषा पुस्तक’ योजना की घोषणा की है।
  • इसका उद्देश्य छात्रों को उनके विषयों और उनकी भाषा को बेहतर ढंग से समझने में मदद करना है।
  • इस योजना के तहत स्कूली और उच्च शिक्षा के छात्रों को भारतीय भाषाओं में डिजिटल किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • यह योजना खासकर उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, जो अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, और जिनके पास अंग्रेजी या अन्य प्रमुख भाषाओं में उपलब्ध संसाधनों की कमी हो सकती है।
  • स्कूलों और विश्वविद्यालयों के छात्रों को डिजिटल फॉरमेट में टेक्सटबुक और लर्निंग मटेरियल मिलेगा।
  • यह योजना छात्रों के लिए शिक्षा को और अधिक सुलभ बनाएगी और सरकार की नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के साथ संरेखित है।
  • केंद्रीय बजट में 500 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की गई।
  • कौशल विकास के लिए पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2098380

https://www.moneycontrol.com/education/fm-announces-bharatiya-bhasha-pustak-scheme-to-offer-digital-books-in-indian-languages-article-12927384.html