भारतीय पोल्ट्री क्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा से मुक्ति की स्व-घोषणा को मंजूरी

प्रश्न – अक्टूबर‚ 2023 में पशुपालन एवं डेयरी विभाग‚ भारत सरकार ने विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन को कितने पोल्ट्री क्षेत्रों में उच्च रोगकारक एवियन इन्फ्लूएंजा से मुक्ति की स्व-घोषणा की है?
(a) 22
(b) 24
(c) 26
(d) 32
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • अत्यधिक रोगकारक एवियन इन्फ्लूएंजा को आमतौर पर ‘बर्ड फ्लू’ के रूप में जाना जाता है।
  • भारत में सर्वप्रथम फरवरी‚ 2006 में एवियन इन्फ्लूएंजा महाराष्ट्र में पाया गया था।
  • अत्यधिक रोगकारक एवियन इन्फ्लूएंजा को नियंत्रित करने हेतु भारत का दृष्टिकोण एवियन इन्फ्यूएंजा के निवारण‚ नियंत्रण और रोकथाम के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना (संशोधन‚ 2021) में उल्लिखित पता लगाने और मारने की नीति का पालन करना है।
  • इस व्यापक प्रक्रिया में संक्रमित और निराश्रित जानवरों‚ अंडे‚ चारा‚ कूड़ा और दूषित सामग्रियों को नष्ट किया जाना शामिल है।
  • ध्यातव्य है कि भारत में अत्याधिक रोगकारक एवियन इन्फ्लूएंजा के खिलाफ टीकाकरण की अनुमति नहीं है।

लेखक —विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1967629#:~:text=In%20a%20significant%20development%20for,HPAI)%20in%20specific%20poultry%20compartments.

https://timesofindia.indiatimes.com/india/global-animal-health-body-oks-indias-bird-flu-self-declaration/articleshow/104438197.cms?from=mdr