भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) – एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद के मध्य समझौता

प्रश्न -9 जनवरी, 2025 को भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद के साथ एक समझौता – ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) पशु चिकित्सा में अनुसंधान को बढ़ावा देना
(b) पशुओं के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करना
(c) पशु कल्याण कानूनों पर कानूनी प्रशिक्षण देना
(d) पशु संरक्षण के लिए धन जुटाना
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 9 जनवरी, 2025 को भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद के साथ एक समझौता – ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता – ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य पशुओं की सहायता के लिए जिला पशु क्रूरता निवारण सोसायटी (एसपीसीए) और राज्य पशु कल्याण बोर्डों का सहयोग करने वाले सिविल सोसाइटी के सदस्यों को उच्च-गुणवत्ता वाला पेशेवर कानूनी प्रशिक्षण प्रदान करना है।
  • इस प्रशिक्षण में पशु कल्याण कानूनों, प्रक्रियाओं और जांच तकनीकों जैसे विषयों पर विशेषज्ञ शिक्षा दी जाएगी।
  • प्रशिक्षण बैचों में किया जाएगा और प्रत्येक बैच में अधिकतम 25 प्रतिभागी होंगे।
  • प्रशिक्षण समाप्त होने पर मूल्यांकन के आधार पर मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि (एचएडब्ल्यूआर) प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
  • इसके अलावा, एडब्ल्यूबीआई ने राष्ट्रीय जैव चिकित्सा अनुसंधान पशु संसाधन सुविधा (एनएआरएफबीआर) में अपनी 53वीं आम बैठक भी आयोजित की,
  • जिसमें देश में पशु कल्याण को बढ़ावा देने के विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई।
  • एडब्ल्यूबीआई ने 14-30 जनवरी, 2025 तक देशभर में पशु कल्याण पखवाड़ा मनाने का भी निर्णय लिया है, जिसके दौरान जीवन की विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र में जानवरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर आधारित गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2091490