भारतीय नौसेना हेतु चौथा एसीटीसीएम बार्ज का अनावरण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 28 फरवरी‚ 2024 को भारतीय नौसेना के चौथे एसीटीसीएम बार्ज एलएसएएम-18 का अनावरण किया गया।
(ii) 11 एक्स एसीटीसीएम बार्ज नौकाओं के निर्माण के उद्देश्य हेतु आवश्यक अनुबंध पर 5 मार्च‚ 2021 को रक्षा मंत्रालय और मेसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्‌स प्राइवेट लिमिटेड‚ ठाणे के मध्य हस्ताक्षर किया गया था।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना की सेवा हेतु वितरित की जाने वाली 11 इकाइयों में यह चौथे नंबर का बार्ज है
  • ध्यातव्य है कि एलएसएएम – 17 अर्थात तीसरे बार्ज को 30 नवंबर‚ 2023 को मुंबई में भारतीय नौसेना को सौंपा गया था।
  • उल्लेखनीय है कि 5 मार्च‚ 2021 को 11 एक्स एसीटीसीएम बार्ज के निर्माण के लिए अनुबंध पर रक्षा मंत्रालय और मेसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्‌स प्राइवेट लिमिटेड‚ ठाणे के मध्य हस्ताक्षरित हुआ था
  • ये बजरे नौसेना नियमों और भारतीय शिपिंग रजिस्टर के विनियमन के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किए गए हैं। डिजाइन चरण के दौरान बार्ज का मॉडल परीक्षण नौसेना विज्ञान प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला विशाखापत्तनम में किया गया था।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indiannavy.nic.in/content/launch-ammunition-cum-torpedo-cum-missile-barge-lsam-18-yard-128-4th-barge-11-x-ammunition