प्रश्न – अप्रैल‚ 2024 को भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) को ‘नवरत्न’ का दर्जा प्रदान किया गया। यह दर्जा प्राप्त होने के बाद अब इस कंपनी को केंद्रीय प्राधिकरण से अनुमोदन की आवश्यकता के बिना कितने राशि तक के महत्वपूर्ण निवेश निष्पादित करने का अधिकार होगा?
(a) 500 करोड़ रुपये
(b) 800 करोड़ रुपये
(c) 1000 करोड़ रुपये
(d) 1200 करोड़ रुपये
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK
- आईआरईडीए‚ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय‚ भारत सरकार के तहत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1987 में की गई थी।
- बाद में इसे कंपनी अधिनियम‚ 1956 की धारा 4 ‘ए’ के तहत सार्वजनिक वित्तीय संस्थान के तहत वर्गीकृत किया गया।
- वर्तमान में यह आधिकारिक तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में पंजीकृत है।
- वर्ष 2015 में आईआरईडीए को मिनीरत्न श्रेणी-1 का दर्जा प्रदान किया गया था।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…