भारतीय थल सेना के नए डीजीएमओ

प्रश्न- 21 अप्रैल,2022 को कौन भारतीय थल सेना के नए सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) नियुक्त हुए?
(a) ले. जनरल मनोज कुमार कटियार
(b) ले. जनरल बीएस राजू
(c)ले. जनरल परमजीत सिंह
(d)ले. जनरल अनिल चौहान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 अप्रैल,2022 को ले. जनरल मनोज कुमार कटियार भारतीय थल सेना के नए सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) नियुक्त हुए।
  • वह 1 मई 2022 को पदभार ग्रहण करेंगे।
  • उन्हें वर्ष 1986 में राजपूत रेजिमेंट की 23वीं बटालियन में कमीशन दिया गया था।
  • इस पद पर वह ले. जनरल बीएस राजू का स्थान लेंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-

https://www.timesnownews.com/india/lt-gen-manoj-katiyar-to-be-next-director-general-of-military-operations-article-90941764