भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के कामकाज के लिए तीन सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन

प्रश्न – 27 दिसंबर‚ 2023 को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने किसकी अध्यक्षता में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के कामकाज के लिए तीन सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया है?
(a) दीपेंद्र मलिक (b) भूपिंदर सिंह बाजवा
(c) एमएम सोमाया (d) मंजूषा कंवर
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव में संजय सिंह वâे अध्यक्ष बनने के बाद पहलवानों के विरोध के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया है।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/other-sports/indian-olympic-association-forms-three-member-ad-hoc-committee-to-run-affairs-of-suspended-wfi/article67679780.ece

https://hindi.theprint.in/sports/ioa-formed-3-member-committee-for-functioning-of-wrestling-babita-phogat-said-sports-ministry-took-right-decision/645299