भारतीय और ताइवानी नागरिकों को बिना वीजा यात्रा करने की सुविधा

प्रश्न – 31 अक्टूबर‚ 2023 को किस देश के प्रधानमंत्री ने भारतीय ताइवानी नागरिकों को बिना वीजा यात्रा प्रदान करने की घोषणा की है?
(a) थाईलैंड
(b) म्यांमार
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अक्टूबर‚ 2023 में ही श्रीलंका ने भारत‚ चीन‚ रुस‚ मलेशिया‚ जापान‚ इंडोनेशिया और थाईलैंड अन्य (देशों) के आगंतुकों के लिए अपनी वीजा-मुक्त प्रवेश पहल की घोषणा की थी।
  • हेनले एंड पार्टनर्स के नवीनतम पासपोर्ट इंडेक्स‚ 2023 के अनुसार‚ भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 57 देशों की यात्रा कर सकते हैं।
  • इस सूची में वीजा-मुक्त यात्रा‚ वीजा-ऑन अराइवल सुविधा और इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ईटीए) जैसी सुविधाएं प्रदान करने वाले देश शामिल हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/news/world/thailand-extends-visa-free-entry-to-indian-and-taiwanese-tourists-for-six-months-11698737085969.html

https://www.business-standard.com/finance/personal-finance/thailand-allows-visa-free-travel-10-other-visa-free-countries-for-indians-123103101137_1.html