भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) एथलीट आयोग की अध्यक्ष

प्रश्न – 8 जनवरी, 2025 को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के नौ सदस्यीय एथलीट आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) साक्षी मलिक (b) अंजू बॉबी जॉर्ज
(c) नीरज चोपड़ा (d) पीवी सिंधु
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 8 जनवरी, 2025 को लंबी कूद की महान खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के नौ सदस्यीय एथलीट आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • इसमें छह महिलाएं शामिल हैं और भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा सबसे प्रमुख पुरुष सदस्य हैं।
  • नए पैनल में अन्य महिलाएं, धावक ज्योतिर्मयी सिकदर, डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया, बाधा दौड़ खिलाड़ी एमडी वलसम्मा, स्टीपलचेज़र सुधा सिंह और धावक सुनीता रानी हैं।
  • वर्ष 2003 में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंजू एएफआई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं।
  • दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा एएफआई की कार्यकारी परिषद द्वारा परामर्श के बाद नामित चार सदस्यों में से एक हैं।
  • आयोग के अन्य दो पुरुष सदस्य 3000 मीटर स्टीपलचेजर अविनाश साबले और नवनिर्वाचित एएफआई अध्यक्ष बहादुर सिंह सागू हैं।
  • निवर्तमान एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला कार्यकारी परिषद के पदेन सदस्य के रूप में बने रहेंगे क्योंकि वे विश्व एथलेटिक्स परिषद का हिस्सा हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ddnews.gov.in/afi-athletes-commission-unprecedented-six-women/