भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति प्राप्त

प्रश्न-मार्च‚ 2022 में कश्मीर घाटी में 9वीं सदी की तीन सिरों वाले भगवान विष्णु की मूर्ति किस नदी से प्राप्त हुई है?
(a) चिनाब नदी
(b) झेलम नदी
(c) किशनगंगा नदी
(d) सुरू नदी
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • मार्च‚ 2022 में कश्मीर घाटी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा क्षेत्र में झेलम नदी से भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति प्राप्त हुई है।
  • विगत वर्ष देवी दुर्गा की एक काले पत्थर की मूर्ति झेलम नदी में रेत निष्कर्षण के दौरान प्राप्त हुई थी।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.com/2022/04/01/jk-9th-century-sculpture-of-lord-vishnu-recovered-from-jehlum-river-in-pulwama/