प्रश्न-हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ब्रैड हैडिन किस देश के हैं?
(a) इग्लैंड
(b) वेस्टइंडीज
(c) न्यूजीलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर ब्रैड हैडिन ने 9 सितंबर, 2015 में टेस्ट व प्रथम श्रेणी के घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
- ध्यातव्य है कि इन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से मार्च, 2015 में ही संन्यास लेने की घोषणा की थी।
- हैडिन ने अपने टेस्ट क्रिकेट कॅरियर की शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2008 में की थी।
- इन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 66 मैचों में 32.98 की औसत से कुल 3266 रन बनाए।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/news/2015/media-releases/89718/brad-haddin-retires-from-international-cricket
http://www.espncricinfo.com/australia/content/player/5560.html