ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

प्रश्न – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव 2024 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 5 जुलाई‚ 2024 को कंजरवेटिव पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने।

  1. रेचल रीव्स चांसलर ऑफ द एक्सचेकर (वित्त मंत्री) के पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं।
  2. भारतीय मूल की लीसा नंदी संस्कृति‚ मीडिया और खेल मामलों की विदेश मंत्री बनीं।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1) एवं (2)
    (b) केवल (2) एवं (3)
    (c) केवल (1) एवं (3)
    (d) उपर्युक्त सभी
    उत्तर – (b)
    संबंधित तथ्य –

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nytimes.com/2024/07/04/world/europe/keir-starmer-uk.html