ब्रिक्स स्पोट्‌र्स गेम्स‚ 2024

प्रश्न – 23 जून‚ 2024 को संपन्न ब्रिक्स स्पोट्‌र्स गेम्स‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें-
(i) ब्रिक्स स्पोट्‌र्स गेम्स‚ 2024 का शुभंकर ब्रिक्सिक (तेंदुआ)
था
(ii) भारत ने पहला पदक महिलाओं की मुक्केबाजी स्पर्धा में जीता।
(iii) रूसी फेडरेशन 266 स्वर्ण पदक सहित कुल 509 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा
(iv) भारत ने कुल 29 पदक (3 स्वर्ण‚ 6 रजत और 20 कांस्य) जीते और पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i),(ii) एवं (iii)
(b) केवल (i),(iii) एवं (iv)
(c) केवल (ii),(iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

पदक तालिका में शीर्ष 5 देश और भारत

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bricskazan2024.games/

https://bricskazan2024.games/tpost/3dx7ls6r91-the-bricssportsgames2024-have-come-to-an

https://en.wikipedia.org/wiki/2024_BRICS_Games