प्रश्न – जून‚ 2024 में जारी ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100, 2024 रिपोर्ट के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
- इस रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप 28,634 मिलियन डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ शीर्ष स्थान पर है
- इस सूची में बीएसएनएल सबसे अंतिम अर्थात 100वें स्थान पर है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

- इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में भारत के 10 सबसे मूल्यवान ब्रांड-

- दूरसंचार क्षेत्र के ब्रांड मूल्य में वृद्धि-61 प्रतिशत
- बैंकिंग क्षेत्र में वृद्धि- 26 प्रतिशत
- खनन‚ लोहा और इस्पात क्षेत्र में औसत वृद्धि- 16 प्रतिशत
- सबसे तेजी से बढ़ते भारतीय ब्रांड- वेस्टसाइड (122 प्रतिशत)‚ मदरसन (86 प्रतिशत) और सोनाटा सॉफ्टवेयर (83 प्रतिशत)
- भारतीय ब्रांड ताज की रेटिंग- AAA+
- ब्रांड मूल्य में दोहरे अंक की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करने वाले शीर्ष 3 बैंकिंग ब्रांड-इंडियन बैंक‚ इंडसइंड बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…