प्रश्न-05 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निम्नलिखित में से किसका विकास ‘आध्यात्मिक राजधानी’ के रूप में किए जाने की घोषणा की गई?
(a) बोधगया
(b) सारनाथ
(c) श्रावस्ती
(d) पावापुरी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 05 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘बोधगया’ को ‘आध्यात्मिक राजधानी’ (Spiritual Capital) के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई ।
- उल्लेखनीय है कि आध्यात्मिक राजधानी बोधगया भारत और बौद्ध दुनिया के मध्य एक सभ्यतागत बंधन के रूप में कार्य करेगी।
- गौरतलब है कि महाबोधि मंदिर बोधगया में स्थित है।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/bodh-gaya-to-become-spiritual-capital-of-world-pm/other/news/189845.html
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/narendra-modi-bodh-gaya-to-be-developed-as-spiritual-capital/article7619321.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/bodh-gaya-to-be-developed-as-spiritual-capital-pm-modi/1/465986.html