बैंक इंश्योरेंस मानदंडों की समीक्षा हेतु कार्यबल का गठन

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. अक्टूबर‚ 2023 में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बैंक इंश्योरेंस मानदंडों की समीक्षा हेतु कार्यबल का गठन किया।
2. यह कार्यबल IRDAI की कार्यकारी निदेशक मीना कुमारी की अध्यक्षता में गठित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि IRDAI ने वर्ष 2047 तक सबको बीमा देने का लक्ष्य रखा है‚ जिसके मुताबिक बीमा की पहुंच बढ़ाने हेतु यह आवश्यक है की बैंकों की शाखाओं का व्यापक इस्तेमाल किया जाए।
  • बैंक इंश्योरेंस क्या है?
  • यह एक बैंक और बीमा कंपनी के बीच एक उपबंध है‚ जिसका उद्देश्य बैंक के ग्राहकों को बीमा उत्पाद या बीमा लाभ प्रदान करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/irdai-to-review-bancassurance-norms-forms-taskforce/article67480790.ece