प्रश्न – 28 फरवरी‚ 2024 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर पुरुष टीम के लिए वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप‚ 2023-24 की घोषणा की। विकल्प में ग्रेड ए+ में कौन-सा खिलाड़ी शामिल नहीं है?
(a) रवींद्र जडेजा (b) जसप्रीत बुमराह
(c) रोहित शर्मा (d) रविचंद्रन अश्विन
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
- ग्रेड ए+ में शामिल खिलािड़यों को 7-7 करोड़ रुपये‚ ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये‚ ग्रेड बी में शामिल खिलािड़यों को 3-3 करोड़ रुपये और ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये वार्षिक मिलता है।
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…