प्रश्न – दक्षिण अफ्रीका के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 2 फरवरी, 2025 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के नॉर्थराइडिंग में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन किया गया।
2. यह मंदिर अब दक्षिणी गोलार्ध का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर बन गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (iii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 2 फरवरी, 2025 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के नॉर्थ राइडिंग में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन किया गया।
- बीएपीएस के वैश्विक आध्यात्मिक गुरु, परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ।
- यह मंदिर अब दक्षिणी गोलार्ध का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर बन गया है।
- यह मंदिर बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस) संस्था द्वारा निर्मित किया गया है।
- यह भव्य मंदिर 14.5 एकड़ भूमि पर बना है, जिसमें 34,000 वर्ग मीटर का सांस्कृतिक केंद्र, 3000 सीटों वाला सभागार, 2000 सीटों वाला बैंक्वेट हॉल, एक शोध संस्थान, कक्षाएं, प्रदर्शनी और मनोरंजन केंद्र समेत कई सुविधाएं हैं।
- यह मंदिर कला, संस्कृति और आध्यात्मिकता का केंद्र है, जो हिंदू परंपराओं की समृद्ध विरासत और उत्कृष्ट शिल्पकला को दर्शाता है।
- बीएपीएस की दक्षिण अफ्रीका में आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत 20 मार्च, 1960 को हुई, जब परम योगीजी महाराज, जो बीएपीएस परंपरा के चौथे गुरु थे, ने प्रमुखस्वामी महाराज और महंतस्वामी महाराज के साथ लिंपोपो नदी के तट पर खड़े होकर इस भूमि को आशीर्वाद दिया था
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.baps.org/News/2025/BAPS-Hindu-Mandir-Murti-Pratishtha-Mahotsav-27925.aspx