प्रश्न – 13-14 दिसंबर‚ 2023 तक आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट‚ 2023 में बिहार सरकार ने कितनी कंपनियों के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) 100
(b) 150
(c) 200
(d) 225
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

- उल्लेखनीय है कि अडाणी समूह ने पहले से ही बिहार में लॉजिस्टिक्स‚ गैस वितरण और कृषि-लॉजिस्टिक्स में निवेश किया है।
- गोदाम या भंडारण क्षेत्र में अडाणी समूह 1200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है‚ जिसमें 2000 लोगों के रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
- इसके तहत कवर किए जाने वाले जिलों में पूर्णिया‚ बेगूसराय‚ दरभंगा‚ समस्तीपुर‚ किशनगंज और अररिया शामिल हैं।
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://biharbusinessconnect2023.in/
https://www.hindustantimes.com/cities/patna-news/bihar-business-connect-2023-natives-home-in-to-invest-explore-101702397215713.htmlhttps://hindi.business-standard.com/companies/bihar-business-connect-2023-adani-group-will-invest-additional-rs-8700-crore-in-bihar