बिहार के नए राज्यपाल

प्रश्न – 2 जनवरी, 2025 को किसने बिहार के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) आरिफ मोहम्मद खान
(b) राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
(c) फागू चौहान
(d) जनरल वी. के. सिंह
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 2 जनवरी, 2025 को आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया
  • पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण विनोद चंद्रन ने उन्हें राजभवन में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई।
  • इस पद पर उन्होंने राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का स्थान लिया।
  • इससे पहले वह केरल के राज्यपाल थे
  • उल्लेखनीय है की 2 जनवरी, 2025 को ही राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने केरल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया
  • उन्हें केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नितिन मधुकर जामदार ने पद की शपथ दिलाई।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://governor.bih.nic.in/

https://www.thehindu.com/news/national/bihar/arif-mohammad-khan-takes-oath-as-bihar-governor/article69052818.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/arif-mohammed-khan-sworn-in-as-bihar-governor-succeeds-rajendra-vishwanath-arlekar/articleshow/116874410.cms