बिशन सिंह बेदी

प्रश्न – महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 23 अक्टूबर‚ 2023 को महान भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया।
(b) बेदी का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर वर्ष 1966 से 1979 तक रहा।
(c) उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 67 टेस्ट मैच खेले और कुल 266 विकेट लिए।
(d) अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय कैरियर में कुल 15 मैच खेले और उसमें 11 विकेट लिए।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • बेदी ने कुछ मैचों में भारतीय टीम के कप्तान भी रहे।
  • वह वर्ष 1990 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम के मैनेजर रहे।
  • उन्होंने वर्ष 1975 वâे विश्व कप में हेडिंग्ले में यूवी अफ्रीका के विरुद्ध जीत में 12 ओवर में 8 मेडन और 6 रन देकर 1 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते थे।
  • बेदी राष्ट्रीय चयनकर्त्ता होने के साथ मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे स्पिनरों के गुरु भी थे।
  • उन्होंने अपनी पारी में 14 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/world-asia-india-59047519

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/former-india-captain-and-legendary-spinner-bishan-singh-bedi-passes-away-8996190/https://economictimes.indiatimes.com/news/sports/former-india-cricketer-bishan-singh-bedi-passes-away/articleshow/104649677.cms

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.