बिम्सटेक चार्टर

प्रश्न – मई‚ 2024 में लागू हुए बिम्सटेक चार्टर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह चार्टर 20 मई‚ 2024 से लागू हुआ।
(ii) इसे सभी सदस्य देशों द्वारा आधिकारिक अनुसमर्थन के पहले लागू किया गया है।
(iii) यह बिम्सटेक के सदस्य देशों के बीच गहन सहयोग हेतु एक कानूनी और संस्थागत ढांचा स्थापित करता है।
(iv) यह चार्टर नए सदस्यों और पर्यवेक्षकों को शामिल करने हेतु एक तंत्र की स्थापना करता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • यह बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक को आवश्यकता के अनुसार कोई अन्य मानदंड स्थापित करने का भी अधिकार देता है।
  • चार्टर में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि नेताओं का शिखर सम्मेलन प्रत्येक 2 वर्ष पर आयोजित किया जाएगा और अध्यक्षता चक्रीय क्रम में सदस्य देशों द्वारा की जाएगी।

Related Static GK

  • बिम्सटेक एक क्षेत्रीय संगठन है‚ जिसकी स्थापना 6 जून‚ 1997 को बैंकॉक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर के साथ की गई थी।
  • बिम्सटेक का मुख्यालय ढाका‚ बांग्लादेश में स्थित है।
  • बिम्सटेक में शामिल सदस्य देश — 7 (बांग्लादेश‚ भूटान‚ भारत‚ म्यांमार‚ नेपाल‚ श्रीलंका और थाईलैंड)
  • वर्तमान में बिम्सटेक के महासचिव इंद्रमणि पाण्डेय हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mfa.gov.bt/press-release-641/

https://www.thehindu.com/news/national/bimstec-acquires-legal-personality-after-charter-comes-into-force/article68204638.ece