प्रश्न-23 मार्च‚ 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया। यह गैलरी कहां बनाई गई है?
(a) महामुनी बुद्ध मंदिर‚ त्रिपुरा
(b) विक्टोरिया मेमोरियल हॉल‚ कोलकाता
(c) लाल किला‚ दिल्ली
(d) उदयपुर पैलेस‚ राजस्थान
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य
- 23 मार्च‚ 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया।
- यह गैलरी ‘विक्टोरिया मेमोरियल हॉल’ में बनाई गई है।

लेखक- विजय
संबंधित लिंक भी देखें…