प्रश्न – 24 जनवरी‚ 2024 को संपन्न बिग बैश लीग (बीबीएल)‚ 2023-24 का खिताब किसने जीता है?
(a) एडीलेड स्ट्राइकर्स (b) सिडनी सिक्सर्स
(c) ब्रिस्बेन हीट (d) पर्थ स्कॉर्चर्स
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
- फाइनल में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 54 रन से पराजित कर बीबीएल के 13वें संस्करण का खिताब जीता है।
- फाइनल में ब्रिस्बेन हीट के स्पेंसर जॉनसन ने 4 विकेट लिए।
- ब्रिस्बेन हीट ने इससे पूर्व वर्ष 2012-13 में बीबीएल का खिताब जीता था।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cricbuzz.com/cricket-series/6822/big-bash-league-2023-24/matches
https://www.espncricinfo.com/series/big-bash-league-2023-24-1386092