बागवानी फसलों के क्षेत्र व उत्पादन के लिए वर्ष 2022-23 का द्वितीय अग्रिम अनुमान

प्रश्न – हाल ही में बागवानी फसलों के क्षेत्र व उत्पादन के लिए वर्ष 2022-23 का द्वितीय अग्रिम अनुमान जारी किया गया। इसके अनुसार‚ कुल बागवानी उत्पादन कितने मिलियन टन होने का अनुमान है?
(a) 351.92 मिलियन टन
(b) 340.80 मिलियन टन
(c) 432.40 मिलियन टन
(d) 345.50 मिलियन टन
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1968772