प्रश्न-28 मार्च‚ 2022 को कृषि और किसान कल्याण विभाग ने बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का अंतिम अनुमान‚ 2020-21 तथा पहला अग्रिम अनुमान‚ 2021-2022 जारी किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(i) इसके अंतिम अनुमान के अनुसार‚ वर्ष 2020-21 में कुल बागवानी उत्पादन रिकॉर्ड 334.60 मिलियन टन होने का अनुमान है।
(ii) इसके प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार‚ वर्ष 2021-22 में कुल बागवानी उत्पादन 333.25 मिलियन टन होने का अनुमान है।
(iii) अंतिम अनुमान 2020-21 के अनुसार कुल फलों का उत्पादन 102.48 मिलियन टन होने का अनुमान है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
- 28 मार्च‚ 2022 को कृषि और किसान कल्याण विभाग ने बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन के वर्ष 2020-21 के अंतिम अनुमान और वर्ष 2021-22 के पहले अग्रिम अनुमान जारी किए।
- इनका विवरण इस प्रकार है।


संबंधित लिंक-