बांधों के लिए अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (आईसीईडी) की स्थापना हेतु समझौता

प्रश्न – 6 मार्च‚ 2024 को केंद्रीय जल आयोग‚ जल संसाधन‚ नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग‚ जल शक्ति मंत्रालय ने बांधों के लिए उत्कृष्टता केंद्र (आईसीईडी) की स्थापना हेतु किस संस्थान के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) आईआईटी‚ रुड़की
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान‚ बैंगलोर
(c) आईआईटी‚ दिल्ली
(d) एनटीपीसी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • आईसीईडी दो मुख्य क्षेत्रों – (i) बांधों के लिए उन्नत निर्माण और पुनर्वास सामग्री और सामग्री परीक्षण (ii) बांधों का व्यापक (कई खतरे) जोखिम आकलन में अनुसंधान करेगा
  • आईआईएससी बैंगलोर सामान्य रूप से बांध अभियांत्रिकी पर विकसित ज्ञान और क्षमताओं और विशेष रूप से उन्नत निर्माण और पुनर्वास सामग्री के मुख्य क्षेत्रों और व्यापक जोखिम आकलन के माध्यम से इनकम स्ट्रीम का सृजन करके 10 वर्षों के भीतर आत्मनिर्भरता के स्तर तक पहुंचने का प्रयास करेगा।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2011946

https://newsonair.gov.in/hindi/Hindi-News?title=%E0%A4%9C%E0%A4%B2-%E0%A4%B6%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF