बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति

प्रश्न – फरवरी, 2023 में कौन बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति बने ?
(a) मोहम्मद शहाबुद्दीन चप्पू
(b) अब्दुल हमीद
(c) शेख यांजिद खान
(d) मोहम्मद नशीद
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • इस पद पर वह वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल हमीद का स्थान लेंगे, जिन्होंने लगातार दो बार 5 वर्ष तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
  • बांग्लादेश का संविधान किसी भी व्यक्ति को दो कार्यकाल से अधिक राष्ट्रपति पद पर रहने की अनुमति नहीं देता है।

लेखक- विवेक तिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/News?title=Bangladesh-%3A-Mohammad-Shahabuddin-elected-President-of-Bangladesh&id=455723#:~:text=Bangladesh%20%3A%20Mohammad%20Shahabuddin%20elected%20President%20of%20Bangladesh,-AIR%20Pics&text=Mohammad%20Shahabuddin%20will%20be%20the,nomination%20and%20withdrawal%20was%20over.