बंगलुरु ओपन, 2025

प्रश्न – 2 मार्च, 2025 को संपन्न टेनिस प्रतियोगिता बंगलुरु ओपन, 2025 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.पुरुष एकल का खिताब किरियन ब्रैंडन होल्ट (सयुंक्त राज्य अमेरिका) ने जीता है।
2.पुरुष युगल का खिताब ब्लेक बेडलन और मैथ्यू क्रिस्टोफर रोमियोस (दोनों ऑस्ट्रेलिया) ने जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 24 फरवरी, 2025 से 2 मार्च, 2025 के मध्य ATP चैलेंजर टूर सत्र, 2025 की टेनिस प्रतियोगिता बंगलुरु ओपन, 2025 बंगलुरु, भारत में आयोजित हुई।
  • पुरुष एकल विजेता -ब्रैंडन होल्ट (सयुंक्त राज्य अमेरिका)
  • पुरुष एकल उपविजेता – शिंतारो मोचिज़ुकी (जापान)
  • पुरुष युगल विजेता – अनिरुद्ध चंद्रशेखर (भारत) और रे हो (ताइवान)
  • पुरुष युगल उपविजेता –ब्लेक बेडलन और मैथ्यू क्रिस्टोफर रोमियोस (दोनों ऑस्ट्रेलिया)

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bengaluruopen.com

https://en.wikipedia.org/wiki/2025_Bengaluru_Open