प्रश्न – फ्रेंच ओपन‚ 2024 के विजेताओं के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) पुरुष एकल का खिताब कार्लोस अल्काराज ने जीता है।
(ii) महिला एकल का खिताब जैस्मीन पाओलिनी ने जीता है।
(iii) पुरुष युगल का खिताब मार्सेलो अरेवालो और मैट पाविक की जोड़ी ने जीता है।
(iv) महिला युगल का खिताब कोको गॉफ और कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने जीता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…