प्रश्न – भारतीय सेना ने फरवरी, 2025 में कोलकाता स्थित अपने पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर ‘क्या रखा है?
(a) विजय किला (b) विजय दुर्ग
(c) विक्रम शिला (d) विजय मीनार
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- फरवरी, 2025 में भारतीय सेना ने कोलकाता स्थित अपने पूर्वी कमान (Eastern Command) के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर ‘विजय दुर्ग कर दिया है।
- फोर्ट विलियम वर्ष 1963 में भारत-चीन युद्ध (1962) के बाद पूर्वी सेना कमान (Eastern Command) का मुख्यालय बना।
- इससे पहले, पूर्वी सेना कमान का मुख्यालय लखनऊ में स्थित था।
- फोर्ट विलियम पश्चिम बंगाल के कोलकाता जिले में हुगली नदी के किनारे स्थित है।
- मूल फोर्ट विलियम का निर्माण 1696 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किया गया था।
- वर्ष 1756 में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला ने इस किले पर आक्रमण कर कोलकाता पर कब्जा कर लिया था।
- प्लासी युद्ध (1757) में सिराजुद्दौला की हार के बाद रॉबर्ट क्लाइव ने पुराने किले को ध्वस्त कर नए किले का निर्माण शुरू किया, जो वर्ष 1773 में पूरा हुआ।
- यह किला ब्लैक होल ट्रेजडी (Black Hole Tragedy) के लिए भी प्रसिद्ध है।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…