फेयरवर्क इंडिया रेटिंग्स‚ 2023

प्रश्न – अक्टूबर‚ 2023 में जारी फेयरवर्क इंडिया रेटिंग्स‚ 2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस वर्ष की रिपोर्ट ’श्रमिक अलगाव’ विषय पर आधारित है।
(b) इस वर्ष फेयरवर्क परियोजना ने भारत के 12 प्लेटफॉर्मों का मूल्यांकन किया।
(c) इस रेटिंग्स में बिगबास्केट 10 में से 6 अंक प्राप्त कर शीर्ष पर रहा।
(d) रेटिंग्स में डुंजो और उबर ने 10 में से 0 अंक प्राप्त किया।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष किसी भी प्लेटफॉर्म को अधिकतम 10 में से 6 से अधिक अंक हासिल नहीं हुआ है।
  • फेयरवर्क इंडिया टीम का नेतृत्व ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सहयोग से सेंटर फॉर आईटी एंड पब्लिक पॉलिसी (सीआईटीएपीपी) और अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान बंगलुरू (आईआईआईटीबी) द्वारा किया गया।
  • इस टीम ने डेस्क अनुसंधान बंगलुरू‚ दिल्ली‚ कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यकर्ता साक्षात्कार और प्लेटफॉर्मों द्वारा प्रदान किए गए सबूतों के आधार पर पांच फेयरवर्क सिद्धांतों के खिलाफ साक्ष्य का आकलन किया।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://citapp.iiitb.ac.in/wp-content/uploads/2023/10/Fairwork-India-2023-report.pdf

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/only-three-online-companies-offer-minimum-wage-study/articleshow/104835291.cms?from=mdr