प्रश्न – 22 दिसंबर‚ 2023 को संपन्न फीफा क्लब विश्व कप‚ 2023 का खिताब किस फुटबॉल क्लब ने जीता है?
(a) उरावा रेड्स
(b) अल अहली
(c) मैनेस्टर सिटी
(d) फ्लुमिनेन्से
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

- फाइनल मुकाबला किंग अब्दुल्ला स्पोट्र्स सिटी जेद्दा में खेला गया।
- फाइनल में इंग्लिश टीम मैनचेस्टर सिटी ने 4-0 से ब्राजीलियाई टीम फ्लुमिनेन्स को पराजित कर जीता है।
- उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में टूर्नामेंट को 32 टीमों तक विस्तारित करने से पहले यह अंतिम सात-टीम क्लब विश्व कप था।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…