प्रश्न – फिडे कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग का खिताब भारत के डी. गुकेश ने जीता है।
(2) महिला वर्ग का खिताब चीन की लेई टिंगजी ने जीता है।
(3) डी. गुकेश सबसे कम उम्र में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (3) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.chess.com/events/2024-fide-candidates-chess-tournament/results