प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की निगरानी के लिए किसकी अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया?
(a) ए.के.मित्तल
(b) एस.जयशंकर
(c) शक्तिकांत दास
(d) अरविंद पनगढ़िया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
- 11 जनवरी, 2016 को केंद्र सरकार ने 90,000 करोड़ रुपये की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की निगरानी के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया।
- समिति में अन्य सदस्यों के रूप में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए.के.मित्तल, विदेश सचिव एस. जयशंकर, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शक्तिकांत दास तथा औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत को शामिल किया गया है।
- ये सदस्य परियोजना के समग्र संचालन और तकनीकी मुद्दों, द्विपक्षीय संबंध, वित्तीय परिव्यय और ‘मेक इन इंडिया’ घटक पर ध्यान देंगे।
- इसके अतिरिक्त शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में एक अलग समिति गठित की गई है जो अंतर विभागीय समन्वय और परियोजना कार्यान्वयन से संबंधित सभी मुद््दों के प्रति समर्पित होगी।
- ऐ.के. मित्तल और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अभिताभ कांत भी इस समिति के सदस्य हैं।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/government-forms-highlevel-panel-on-mumbaiahmedabad-bullet-train-project/article8093799.ece
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/pmo-sets-up-committee-to-fast-track-high-speed-rail-corridor-116011100409_1.html