फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI-TTP)

प्रश्न – फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI-TTP) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.16 जनवरी, 2025 को केंद्रीय गृह और सहकारी मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलुरू, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI-TTP) का उद्घाटन किया।
2.गृह मंत्री ने 22 जून, 2024 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 से ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ की शुरुआत की थी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 16 जनवरी, 2025 को केंद्रीय गृह और सहकारी मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलुरू, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI-TTP) का उद्घाटन किया।
  • गृह मंत्री ने 22 जून, 2024 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 से ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन
  • ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ की शुरुआत की थी।
  • ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ ‘विकसित भारत’ @2047 दृष्टिकोण के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • इसका उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय इमिग्रेशन सुविधाएँ प्रदान करना है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।
  • इस सुविधा की शुरुआत भारतीय नागरिकों और OCI कार्डधारकों के लिए प्रारंभ में निःशुल्क की गई है।
  • FTI-TTP को एक ऑनलाइन पोर्टल (https://ftittp.mha.gov.in) के माध्यम से लागू किया गया है।
  • इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदकों को पोर्टल पर अपनी जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
  • पंजीकृत यात्रियों का बायोमेट्रिक डेटा विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) में या हवाई अड्डे पर दर्ज किया जाएगा।
  • पंजीकृत यात्री को एयरलाइन द्वारा जारी की गई बोर्डिंग पास को ई-गेट पर स्कैन करना होगा, इसके बाद पासपोर्ट को स्कैन किया जाएगा।
  • आगमन और प्रस्थान दोनों बिंदुओं पर यात्री का बायोमेट्रिक्स ई-गेट पर प्रमाणित किया जाएगा। प्रमाणन सफल होने के बाद, ई-गेट स्वतः खुल जाएगा और इमिग्रेशन क्लीयरेंस स्वीकृत माना जाएगा।
  • FTI-TTP को देशभर के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर लागू किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2092995